रमाकांत चौधरी - लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश)
कवि होना फिर व्यर्थ है - कविता - रमाकान्त चौधरी
शनिवार, सितंबर 03, 2022
लिख न सके यदि दर्द किसी का,
कवि होना फिर व्यर्थ है।
दर्द उजालों को भी होते,
पत्थर को भी आँसू आते।
धूप भी जलती ख़ुद की तपन से,
भीगे सावन अश्रु बहाते।
पर जीना सब को पड़ता है,
जीवन जीना शर्त है।
लिख न सके यदि दर्द किसी का,
कवि होना फिर व्यर्थ है।
बंजर धरती दुखमय होती,
फ़सल नहीं दे पाती है।
अन्न उगाती जो धरती,
वह बेहद कष्ट उठाती है।
सबके अपने-अपने दुख हैं,
सबका अपना दर्द है।
लिख न सके यदि दर्द किसी का,
कवि होना फिर व्यर्थ है।
प्रीत निभाने वाले जोड़े,
अक्सर मारे जाते हैं।
जो नहीं निभाते रीत प्रीत की,
वो चैन से ना जी पाते हैं।
पहचान बनी ना सदकर्मों से,
तो जीवन जीना व्यर्थ है।
लिख न सके यदि दर्द किसी का,
कवि होना फिर व्यर्थ है।
हर हाल में फूल सुरक्षित हो,
यह शूल की ज़िम्मेदारी है।
यदि शूल फूल को घाव करे
तो फिर तो यह ग़द्दारी है।
आँसू खुद ही तड़प के रोए,
तब मानवता का अर्थ है।
लिख न सके यदि दर्द किसी का,
कवि होना फिर व्यर्थ है।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर