सतीश शर्मा 'सृजन' - लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
मैं पेड़ों से बतियाता हूँ - कविता - सतीश शर्मा 'सृजन'
बुधवार, सितंबर 28, 2022
पक्षी तितली जुगनू भँवरे,
पुष्पों के संग मैं गाता हूँ।
वन पर्वत खेत नदी सागर,
मैं पेड़ों से बतियाता हूँ।
न ऊँच नीच न जाति धरम,
मिल करके गले लगाते सब।
कुछ वे कहते तब मैं सुनता,
मैं कहता कुछ मुस्काते तब।
उनके जैसा बन जाता हूँ,
मैं पेड़ों से बतियाता हूँ।
पक्षी तितली जुगनू भँवरे,
कभी बाग में सारे आते हैं।
चूँ-चूँ चीं-चीं गुन-गुन भन-भन,
अनुराग का राग सुनाते हैं।
कहीं बचपन में खो जाता हूँ,
मैं पेड़ों से बतियाता हूँ।
मनभावन गन्ध की बोली में,
पुष्पों की मूक ठिठोली में।
प्रियसी प्रियतम बन जाते हैं,
बिन छूकर अंग लागते हैं।
शृंगार के बिन सज जाता हूँ,
पुष्पों के संग मैं गाता हूँ।
अम्बर छूता पर्वत कहता,
कद नीलगगन तक ले जाना।
वन विरवे और फ़सल कहती,
मत छोड़ो निशदिन मुस्काना।
सरिता की कल-कल में पल-पल
अविरल धारा बन जाता हूँ,
मैं पेड़ों से बतियाता हूँ।
हे सृजनहार! नमन झुककर,
तेरी रचना कितनी प्यारी है।
एक से बढ़कर एक हैं सूंदर,
जितनी सारी सब न्यारी है।
तेरी स्तुति मन से गाता हूँ,
मैं पेड़ों से बतियाता हूँ।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर