जितेंद्र रघुवंशी 'चाँद' - छावनी टोंक (राजस्थान)
पथ - कविता - जितेंद्र रघुवंशी 'चाँद'
शुक्रवार, सितंबर 30, 2022
नित नए सपने गढ़ता है पथ
न रुकता न थकता है पथ।
मनुष्य की चाह है पथ,
नई उम्मीदें नए हौसले कसता है पथ।
कर्तव्य की राह है पथ,
मेहनत का मिलान है पथ,
नित आगे बढ़ता है पथ।
जीवन का शृंगार है पथ,
कर्म का ऐलान है पथ,
हो हम भी ऊर्जावान,
सीख यही देता है पथ।
हारे नहीं विषमताओ से,
अनगिनत बाधाओं से,
बढ़ते रहे आगे यही सिखाता है पथ।
बढ़ना है आगे ही आगे,
मुड़कर हम पीछे क्यों झाके?
चलना है जब डगर-डगर,
करे, फिर क्यों अगर-मगर?
इसलिए
सर्वशक्तिमान है पथ,
आगे ही आगे बढ़ता है पथ,
पथ-पथ-पथ पथ-पथ पथ।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर