आयुष सोनी - उमरिया (मध्यप्रदेश)
यहाँ पहले कभी ऐसा कोई मंज़र नहीं देखा - ग़ज़ल - आयुष सोनी
सोमवार, अक्टूबर 10, 2022
अरकान : मुफ़ाईलुन मुफ़ाईलुन मुफ़ाईलुन मुफ़ाईलुन
तक़ती : 1222 1222 1222 1222
यहाँ पहले कभी ऐसा कोई मंज़र नहीं देखा,
कि मैंने आसमाँ देखा है पर छू कर नहीं देखा।
शिकायत ये नहीं मुझको कि उसने साथ छोड़ा है,
गिला इतना है उसने फिर कभी मुड़कर नहीं देखा।
मुसलसल चल रहा हूँ इस मसाफ़-ए-ज़िंदगी में मैं,
सफ़र में मुद्दतों से मील का पत्थर नहीं देखा।
ये ज़िम्मेदारियों ने इस क़दर से बाँध रक्खा है,
बहुत दिन हो गए है मैंने अपना घर नहीं देखा।
ज़रा सा तुम ठहर जाओ तो जी भर देख लूँ तुमको,
कि मैंने चाँद देखा है, मगर शब भर नहीं देखा।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर