सुरेंद्र प्रजापति - बलिया, गया (बिहार)
असम्भव बूँद - कविता - सुरेन्द्र प्रजापति
सोमवार, अक्टूबर 17, 2022
सुख की कोमल छाया में
जीवन की मोहक माया में
कहाँ वह आनंद?
जिसे, आत्म रचित छंद में गाया जाए!
नवीन क्रीड़ा की पुनरावृतियों में
सृजन के नवीन परिस्थितियों में
कहाँ वह विनोद?
जिसे प्रभात-किरणों से सजाया जाए।
कौतुक करती आत्मा नभ को ताकती
शरीर सपाट भूमि पर गिरती है
लेकिन कहाँ वह ऊर्जा?
जिसे पुरुषार्थ के साथ गाया जाए?
विपदा के भयानक किनारों पर बैठा मैं,
नीलाँचल के सतह पर तैरती
हजार सिपियों को देख रहा हूँ...
बिखर जाने को निमित्त
ये सभी शतरंज पर फेंकी गई गोटियाँ है
जो बटोर ली जाएगी।
फिर भी आशान्वित मै
असम्भव बूँद के लिए लालायित हूँ
जिससे आकाश की नीलिमा नहीं
धरती के कठोर मरू जी उठे
उगने लगे दुब-घास।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर