राजेन्द्र कुमार - नागौर (राजस्थान)
धरती के देव - कविता - राजेंद्र कुमार
मंगलवार, अक्टूबर 18, 2022
जो खेत जोतकर
अन्न उपजाते,
जन मानस का
भरते पेट।
वे इस धरती के
कृषक महान,
जो भीषण धूप में
जोते खेत॥
सर्दी की ठिठुरन
को सहकर,
बारिश की फुहार
झेलकर,
वे करते है
फ़सलों की रक्षा,
वे इस धरती के
कृषक महान।
उनका डिगे ना
कभी हौसला
पूजे उनको
सारा जहान॥
ख़ुद भुखे रह
हमको खिलाते,
वे भगवान सा
फ़र्ज़ निभाते,
कोई उनके जैसा
कहाँ अन्नवान।
हो धरती के देव निराले
हमारे प्यारे कृषक महान॥
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर