अर्चना मिश्रा - दिल्ली
करवा चौथ का चाँद - कविता - अर्चना मिश्रा
गुरुवार, अक्टूबर 13, 2022
यूँ तो तुम रोज़ मेरी मुँडेर पर आकर
दस्तक देते हो,
रोज़ तुमसे ढेरों बातें भी होती हैं।
पर आज की बात कुछ ख़ास है,
आज मेरा भी रंग तुम्हारे जैसा
दमका है।
तुम्हारी शुभ्रता में खो जाने को जी चाहता है,
आज तुम्हारा इंतज़ार कुछ ख़ास है,
आज तुम मेरे प्रियतम सखा नहीं हो,
आज तुम चंद्र देव हो,
जिनसे मैं ढेरों, दुआएँ ओर आशीर्वाद चाहती हूँ,
अपने जीवन में आ रही सारी परेशानियों का जवाब चाहती हूँ,
जोड़ा मेरा अमर रहे, ऐसा आशीर्वचन बेहिसाब चाहती हूँ,
तुम्हारी शीतलता में ख़ुद भी शीतल होना चाहती हूँ,
आज पिय के संग तुम्हारा दीदार करूँगी,
हाथ जोड़, पुष्प अर्पित कर आज तुम्हें प्रसन्न करूँगी।
जन्मो जन्मांतर रहे पिय का साथ
ऐसा वचन चाहती हूँ,
रूप रंग दमके, फूलवारी रहे सलामत मेरी,
चेहरे पर ना आने पाए धूमिलता,
ऐसा प्रतिदिन चाहती हूँ।
ये जो करवा चौथ का चाँद है,
कितनी ही स्त्रियों का ख़ास है,
उज्ज्वलता से धीरे-धीरे लालिमा की ओर बढ़ जाते हो,
इस दिन चंद्रदेव बड़ा इंतज़ार कराते हो।
हाथ जोड़ूँ करूँ प्रणाम,
विनती करूँ बारम्बार,
रहे सलामत मेरा सजना,
बस यही है अरदास॥
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर