आर॰ सी॰ यादव - जौनपुर (उत्तर प्रदेश)
करवा चौथ - कविता - आर॰ सी॰ यादव
गुरुवार, अक्टूबर 13, 2022
अमिट अखंड सुहाग रहे,
कर चूड़ा-सिंदूर साथ रहे।
आभा मुखमंडल-विपुल ख़ुशी,
नवयौवन सा सिंगार रहे॥
माथे बिंदिया चमके हरदम,
पाँवों में पायल की छन-छन।
अधरों पर हो उन्मुक्त हँसी,
हाथों में चूड़ी की खनखन॥
सुघर नयन चंचल चितवन,
उर में बसी तेरी छवि हो।
ख़ुशियों से भरा रहे जीवन,
जब तक रश्मि रवि की हो॥
अमर प्रेम का गीत रचे,
ख़ुशियों का दीप प्रज्ज्वलित हो।
मेरा तन-मन, मेरा जीवन,
हे प्रियतम! तुम्हें समर्पित हो॥
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर