अनूप अंबर - फ़र्रूख़ाबाद (उत्तर प्रदेश)
मिट्टी के दीए - कविता - अनूप अंबर
शनिवार, अक्टूबर 22, 2022
मिट्टी के दीए जलाना तुम,
ख़ुशियों का संसार सजाना तुम।
पर इतना तुमको सदा याद रहे,
किसी के आँसू मत बन जाना तुम।
उम्मीद सजा कर अपने मन में,
वो दिया बाज़ार में लाया है।
देखो कितना सुंदर पावन,
दीपों का पर्व ये आया है।
एक वर्ष की कठिन प्रतीक्षा,
तब जाकर ये दिन आया है।
दीप जला कर तिमिर मिटाओ,
ये जन जन में संदेशा पहुँचाया है।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर