ज्योत्स्ना मिश्रा 'सना' - राउरकेला (ओड़िशा)
तुम्हारा कुछ सामान - कविता - ज्योत्स्ना मिश्रा 'सना'
गुरुवार, अक्टूबर 06, 2022
तुम्हारा कुछ सामान
मैंने पास रखा है,
ना माँगना वापस तुम
न लौटा पाऊँगी कभी।
कैसे लौटा सकती हूँ
वो मफलर जिसमें
आज भी तेरी
भीनी सी ख़ुशबू समाई है
जिसे लपेटकर आज भी
तेरे पास होने का,
तेरे साथ होने का एहसास होता है।
ना लौटा पाऊँगी कभी
वो पहली कविता
जो लिखी थी तुमने
बारंबार पढ़ती हूँ मैं
जिसे पढ़ कर आज भी
तेरे पास होने का,
तेरे साथ होने का एहसास होता है।
क्या-क्या लौटाऊँ तुम्हें
वो चिढ़ाना-मनाना
या पीठ से पीठ टिकाए
तुम संग घंटों बतियाना
या प्यारी हँसी तेरी
जिसे याद कर
आज भी तेरे पास होने का,
तेरे साथ होने का एहसास होता है।
तुम ही कहो कैसे लौटाऊँ
तुम्हें वो सावन,
वो पूस की दोपहर,
वो होली के रंग,
वो सुबह की ओस,
वो हर पल
जिसे फिर पल-पल जी कर
आज भी तेरे पास होने का,
तेरे साथ होने का एहसास होता है।
तुम्हारा कुछ सामान
मैंने पास रखा है,
ना माँगना वापस तुम
न लौटा पाऊँगी कभी।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर