प्रवीन 'पथिक' - बलिया (उत्तर प्रदेश)
तुम्हें लिखना चाहा - कविता - प्रवीन 'पथिक'
शुक्रवार, अक्टूबर 21, 2022
मैंने जितनी बार,
तुम्हें लिखना चाहा।
मेरी लेखनी के पाँव,
धँस गए शब्दों के दलदल में।
अन्यमनस्क;
भ्रमित पथिक की भाँति,
घूमता रहा कल्पना लोक में।
मेरे शब्द,
जिन्हें उतारना चाहा भविष्य के पन्नों पर।
डूब गए, झील सी तुम्हारी आँखों में,
जिन्हें पाना अप्राप्य था।
तुम्हारे मधुर स्वर,
जिन्हें सुर देना चाहा।
घुल गए अन्नत आकाश में।
जो पक्षियों के कलरव के रूप में,
गुंजने लगे, मेरी कानों में।
तुम्हारी सुंदर छवि,
जो बसी है मेरी आँखों में।
उकेरना चाहा आकाश पृष्ठ पर,
सभी रंग मिल गए;
और बादलों में इंद्रधनुष बन गया।
मेरी जीवन की रिक्तता,
पूर्ण हुई तुम्हें पाकर।
जीवन की भुलभुलैया,
विश्राम पाई तुम्हारी आँचल में।
एक मधुर स्वप्न;
जो पल रहा था शताब्दियों से हृदय में।
उसकी परिणति,
हुई तुम्हारी स्वीकृति से।
बसंत लौटा;
पुनः जीवन में।
और
सजीवता भरी मेरे तन में।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर