आयुष सोनी - उमरिया (मध्यप्रदेश)
यह दर्द बहुत ही भारी है - कविता - आयुष सोनी
बुधवार, अक्टूबर 26, 2022
कई ख़्वाब टूट कर बिखर गए,
कैसा हर रोज़ तमाशा है।
नम आँखें है, ख़ामोशी है,
मन में इक घोर निराशा है।
कहने को एक सवेरा है पर रात दुखों की जारी है॥
यह दर्द बहुत ही भारी है।
जो आस लगाए बैठा था,
वो सपने बनकर छूट गए।
कुछ हाथ मेरे हाथों में थे,
वो अपने मुझसे रूठ गए।
अब मैं हूँ, चहारदीवारी है और मन में बस लाचारी है॥
यह दर्द बहुत ही भारी है।
मैं घर से दूर निकल आया,
कुछ खोने को, कुछ पाने को।
कुछ साथी नए बनाए है,
इस दुनिया को दिखलाने को।
पर तन्हाई में बैठा हूँ और तकलीफ़ों से यारी है॥
यह दर्द बहुत ही भारी है।
कई चेहरे मैंने देखे हैं,
कुछ हँसते है, कुछ रोते है।
कुछ मुस्काते, कुछ गाते है,
कुछ बिल्कुल चुप-चुप होते है।
चेहरों के इन बाज़ारों में, ख़ुशियों की मारा-मारी है॥
यह दर्द बहुत ही भारी है।
ख़ुशियाँ बिकती है शहरों में,
मत ढूँढ़ो इन्हे सवालों में।
जो ढूँढ़ रहा है ख़ुशियों को,
लग जाए इन्ही कतारों में।
मैं लगा हुआ हूँ वर्षों से, बस कल अपनी ही बारी है॥
यह दर्द बहुत ही भारी है।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर