प्रवीन 'पथिक' - बलिया (उत्तर प्रदेश)
अंतहीन आकृतियाँ - कविता - प्रवीन 'पथिक'
शुक्रवार, नवंबर 11, 2022
अंधेरी रात में,
घने जंगल से गुज़रता हुआ;
एक शराबी को,
गीदड़ों के गुर्राने की आवाज़;
भयानक हिलती हुई आकृति;
औ झिंगुरों की कर्णभेदी स्वर;
सुनाई देता है जो
उसके नशे को पीते हुए,
डाल देता भुलावे में।
भूतिया पुलिया से गुज़रते हुए,
नीचे पानी के बहाव पर,
किसी शव की खुली और रक्तरंजित आँखें
और वीभत्स रूप!
डूबते हुए मृत्यु की अनचाही स्वीकृति,
पास की झाड़ी से सरसराहट की आवाज़,
चीर देती हृदय का सीना।
एक स्वप्र,
जिसे सदियों पूर्व कभी देखा था।
मृत्यु को समीप पा,
हो गया जीवंत।
एकाएक सारे घटनाक्रम,
खटखटाने लगे मस्तिष्क का कपाट।
पहाड़ी के पीछे से वेदना का तीक्ष्ण सर ,
आहत करता हृदयगति को;
औ फेंक देता गहरे अंधेरी खाई में।
एक चेहरा,
जो चिर परिचित;
जिस पर लिखा था महाकाव्य!
आँखों को फाड़े अट्टहास कर रहा।
इनसे वह छिपना चाहता है;
किसी सर्प के बिल में।
या किसी कठफोड़वे के खोह में,
जहाँ वह इस दुनिया को छोड़
दूसरी में जा सके।
अधूरे स्वप्न को पूर्ण करने के लिए।
और
शांत करने के लिए;
अपनी प्रतिशोध की अग्नि को,
पूर्णतया; एकांत।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर