सुनील कुमार महला - संगरिया, हनुमानगढ़ (राजस्थान)
कविताएँ - कविता - सुनील कुमार महला
बुधवार, नवंबर 30, 2022
हर ऱोज
साधना का चरम फल प्राप्त करतीं हैं
कविताएँ
भावनाओं को ब्रह्म पर केन्द्रित करना
आसान काम नहीं है
असाधारण महागाथा
कविताएँ जब गातीं हैं
खींचती हैं विलक्षण चित्र
शबनम की बूँदों से लेकर
ब्रह्मांड में समाई
हरेक चीज़ का
विषय वस्तुएँ बहतीं हैं अनवरत
काग़ज़ के कैनवास पर
कविताएँ कभी काल-कलवित नहीं होतीं
कविताएँ तो
समाधि लेती हैं
हृदय के स्पंदनों में
भाव तैरते हैं
कोई संपादक तो क्या दुनिया की कोई ताक़त
भावों के अविस्मरणीय चरित्र को
मार सकती है क्या भला?
समाधि की रेत में लीन होतीं हैं कविताएँ
समाधि में होना
मरना नहीं है रत होना है
समाधि की आसक्ति
जकड़े रहती है कविताओं को
इस समाधि में जीवन के झंकृत तार होते हैं
जो झनकते हैं
खनकते हैं
कंपन करते रहते हैं
कविताओं की ऊर्जा छलकती है
समाधि में बंद होकर
वे अवतरित होती हैं, अंकुरित होती हैं
पल्लवन, पोषण
समाधि में नदी नीर की तरह
बिना किसी छेड़छाड़ के बहता रहता है
ग़ौर से सुनना कभी
आहट सुनाई देगी
समाधि विफलताओं की प्रणेता नहीं होती
देखना तुम कभी समाधि का तेज़
अमरकाल के अनन्त पथ में
पदचिह्न आएँगे नज़र
समाधि में राख नहीं है
भावनाओं के सभी फूल संचित हैं
समाधि में संलिप्त हैं
आशाओं की सभी चिनगारियाँ
समाधि में
समाई हुई कविताएँ
शब्दों के बोझ से परे होतीं हैं
मकड़जाल नहीं होता जहाँ कलिष्ट शब्दों का
कविताएँ उलझती नहीं है
समाधि की मौन प्रार्थनाएँ
जल्दी पहुँचती हैं
ईश्वर तक
एकाकार हो जातीं हैं
बिखेरती हैं सुरभि
शून्य में
एक कोना रहता है सदैव सुरक्षित
क्योंकि
कवि मर सकता है
विचार कभी मरा नहीं करते
वो डोलते हैं, मँडराते हैं
तितलियों की तरह
कहीं न कहीं
गूँजती है कविताएँ
हर वेदी, हर पनघट, हर दहलीज़
सुनना कभी तुम
समाधिग्रस्त होकर
कविता की बात
जो जीवन की कलाइयों में रग बनकर
दौड़ती है
ध्यान लगाना कभी शांत बैठकर
माथे के बीचों-बीच
नज़र आएँगी
हर तरफ़
जीवन कविताएँ।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर