इमरान खान - नत्थू पूरा (दिल्ली)
मैं बुद्ध होना चाहता हूँ - कविता - इमरान खान
मंगलवार, नवंबर 15, 2022
मैं बुद्ध होना चाहता हूँ,
मनुष्य की पीड़ा का।
कि वक़्त और वक़्त के दो टुकड़ों के बीच
अतीत और वर्तमान की खाल पर,
आदिम युगों सा,
मैं मनुष्य की पीड़ा का
उद्धार करना चाहता हूँ!
जैसे एक पक्षी आकाश में गोता लगाता हुआ धीरे-धीरे नीचे उतरता है,
मैंने भी अपनी देह को एकांत के तल पर स्थापित करके
भीतर की पीड़ा का उद्धार किया है।
काँटों के नुकीले चट्टानों पर थमा हुआ
भविष्य का बुखार,
पाँव-तले शीशे के टुकड़ों में चमकता, तमतमाता
बुद्ध का महापरिनिर्वाण।
सत्य, अहिंसा, सील, ज्ञान सी असीमित बातें।
आदिम युगों की पीड़ा के खुरदरे निशान
मिट्टी के स्तूप की तमतमाती रोशनी में
भीतर कहीं दबे पड़े है।
मेरे मस्तष्क पर कई शताब्दियों से।
इसलिए
मैं मौन हूँ!
मैं निर्वाण प्राप्ति के अंतिम तल पर हूँ।
मैं महायान और वज्रयान की बंदिशों से परे हूँ।
मैं मनुष्य की पीड़ा का आख़िरी लहू हूँ।
मैं वेदना का अंतिम सर्ग हूँ।
मैं बुद्ध का अनुयायी हूँ।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर