अनूप अंबर - फ़र्रूख़ाबाद (उत्तर प्रदेश)
उत्तर प्रदेश की गाथा - कविता - अनूप अंबर
बुधवार, नवंबर 02, 2022
सबसे प्यारा-प्यारा यूपी,
दुनियाँ में सबसे न्यारा यूपी।
भारत देश के दामन पर,
ह्रदय सा है हमारा यूपी॥
यहीं पर है वृंदावन पावन,
यहीं पर तो बरसाना है।
यहीं पर गोपिका झूम नाची,
यही पे रास रचाता कान्हा है॥
सबके मन को चुराता यूपी,
सबके मन को भाता यूपी।
सबसे प्यारा प्यारा यूपी,
दुनियाँ में सबसे न्यारा यूपी।
भारत देश के दामन पर,
ह्रदय सा है हमारा यूपी॥
यहीं पर अवधपुरी है जहाँ पर,
किलकारे थे कभी राम लला।
माँ केकई के कहने पर,
चौदह वर्षों का बनवास मिला॥
यहीं पर वो सरयू का तट है,
जिसको केवट पार कराता है।
कोई भी भिन्न नहीं यहाँ पर,
सबको ही समान बताता यूपी॥
सबसे प्यारा प्यारा यूपी,
दुनियाँ में सबसे न्यारा यूपी।
भारत देश के दामन पर,
ह्रदय सा है हमारा यूपी॥
निज सत्ता के मद का लालच
देखो क्या मोल चुकाता यूपी।
हस्तिनापुर में स्वार्थ के ख़ातिर,
महाभारत को लिख जाता यूपी॥
बाल्मिक के कठिन परिश्रम से,
जग को रामायण दे पाता यूपी।
तुलसीदास फिर चित्रकूट में,
मानस को लिख जाता यूपी॥
लक्ष्मी बाई की तलवारों की,
दुनियाँ को धार दिखाता यूपी।
मंगल पांडे देखो इंक़लाब की,
भाषा सबको सिखाता यूपी॥
रामप्रसाद और अशफ़ाक़ का
आपस में प्रेम दिखाता यूपी।
परतंत्र हुए भारत में भी,
एक है आज़ाद बताता यूपी॥
बाबा विश्वनाथ के दर पर,
जय जयकार लगाता यूपी।
आगरा के ताजमहल की,
सबको कथा सुनाता यूपी॥
गंगा यमुना स्वरस्वती का,
संगम है करवाता यूपी।
सारनाथ में भगवान बुद्ध के,
उपदेश को प्रथम सुनाता यूपी॥
महादेवी वर्मा के चरणों में,
नमन पूर्ण झुक जाता यूपी।
जयशंकर प्रसाद, निराला के
हरपल है गुण गाता यूपी॥
हम तो किसी से कम नहीं है,
सुन लो सबको बताता यूपी।
आल्हा ऊदल की वीरता का,
लोहा सबको मनवाता यूपी॥
सबसे प्यारा प्यारा यूपी,
दुनियाँ में सबसे न्यारा यूपी।
भारत देश के दामन पर,
ह्रदय सा है हमारा यूपी॥
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर