ईशांत त्रिपाठी - मैदानी, रीवा (मध्यप्रदेश)
बुद्धि और श्रद्धा - कविता - ईशांत त्रिपाठी
बुधवार, दिसंबर 14, 2022
बुद्धि जो संशय रोगी हो,
जिज्ञासु हो बहु बोधी हो।
तिन बुद्धि के प्रश्न हो नाना,
प्रश्न पे प्रश्न जन्मते जाना।
ज्ञान गति इन प्रश्नन की हो,
तब निर्मल चित् आनन्द की हो।
दिव्य ज्ञान भंडार युक्त उर,
श्रद्धा से सुरभित जो भरपूर।
ऐसे मन के प्रश्न हो स्वाहा,
सुविवेक सत् असत् को भाना।
श्रद्धा की गति प्रभु रति को चाहे,
पुण्य अमृत नित्य विपुल हो बाढे़।
बुद्धि और श्रद्धा का नियामक,
भ्रमित मन बने स्वकर्ता नामक।
श्रद्धा जननी विश्वास पिता है,
जिनके बल हरि-स्नेह मिला है।
बुद्धि जड़-चेतन में भटके,
श्रद्धा रमे हरि नाम को रटके।
हरि गाऊँ, हरि ध्याऊँ,
हरि में ही रंग जाऊँ।
मैं तो हरि की, हरि जी मेरे,
हरि कह गए यह बहु बेरे।
जय गोविन्द जय गोपाल,
माधव सुन्दर स्नेह कुमार।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर