प्रवीन 'पथिक' - बलिया (उत्तर प्रदेश)
पहेली जीवन की - कविता - प्रवीन 'पथिक'
शुक्रवार, दिसंबर 16, 2022
अनबुझ पहेली जीवन की,
जो बचा रहा वह नहीं रहा।
जो टीश कभी उठी नहीं,
वह शूल न हमसे सहा गया।
कितनी नदियों का पता नहीं,
जो जहाॅं चली, वो वहीं रही।
सागर के उर में उठे लहर,
पीड़ा उसकी न दिखी कभी।
हालत ऐसे, कुछ कर न सका,
डूबा उसमें, उबर न सका।
थी एक ख़ुशी, ख़ुश रखने की,
उलझा ही रहा, सँवर न सका।
तू आई घना अँधेरा था,
ग़म का फैला बसेरा था।
था जहाॅं खड़ा, एक खाई थी,
दिखता न कहीं, सवेरा था।
पाया तुझको, लगा मन को,
अभी कुछ है जो कर सकता।
भले ही सब कुछ चला गया,
है फिर भी कुछ ठहर सकता।
था चला, दुनिया से मोह छोड़,
मान, परिणाम निराशा है।
मिला, तू ही सच्चा मीत मेरा,
समझा, तू जीवन आशा है।
तुझको पाकर है सब पाया,
अब कुछ पाना न, खोना है।
जब ऑंखें मूँदे अंतिम मेरी,
तेरी ऑंचल में सोना है।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर