प्रवीन 'पथिक' - बलिया (उत्तर प्रदेश)
वह तुम्हीं थी - कविता - प्रवीन 'पथिक'
बुधवार, दिसंबर 07, 2022
तुम्हारा
यूॅं मिलना;
जैसे मुरझाते पौधों की,
धमनियों में प्रेम जल का प्रवाह होना;
जिसका पल्लवन ये सुंदर पुष्प है।
तुझसे पूर्व, तुम्हारी मधुर स्मृतियाॅं,
भर देती अंतःकरण को मादकता से
और वह स्वप्न स्पर्श,
भुलावे में डाल देता
पूर्णतः; एकांत
वह बालपन की छवियाॅं,
पुनः पुष्पित हुई हैं।
किसी झील में खिले पूर्ण कमल की भाॅंति,
जिसकी सौंदर्यता तुम हो।
जिसकी लालिमा तुम हो।
या कहूॅं कि
कमल के रूप में तुम्हीं खिली हो।
तुम्हारे अधरों का मधुर स्पर्श,
जब मेरी साँसों से गुज़रा
तो एक नशा छाने लगा था मुझ पर।
और तुम्हारी ऑंखें बंद हो गईं थी।
वह तुम्हीं थी!
जिसका मधुर आलिंगन,
मदहोश कर दिए थे मुझे।
जिसकी महक अब तक व्याप्त है।
वह तुम्हीं थी!
जिसका प्रेम आँखों से निकलकर,
भिगो रहे थे मेरे वसन को।
औ भावविह्वल हो देखने लगा था अनंत आकाश में,
और वह प्रेम आज भी है।
यथावत; यथेष्ठ
जो हर रात्रि को आग़ोश में ले मुझे;
सो जाता,
अगले जन्म तक।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर