ममता शर्मा 'अंचल' - अलवर (राजस्थान)
वो ग़ज़ल तुम्हारी है लेकिन वो मेरे मन की भाषा है - ग़ज़ल - ममता शर्मा 'अंचल'
रविवार, जनवरी 22, 2023
वो ग़ज़ल तुम्हारी है लेकिन वो मेरे मन की भाषा है,
जब भी पढ़ती हूँ लगता है यह जन्मों की अभिलाषा है।
हर शब्द शब्द कहता मुझसे यह है मेरी ही परछाई,
जो भी है सब कुछ मेरा है तिलभर भी नहीं निराशा है।
मन पर क़ाबू रखना मुश्किल चाहो तो मुश्किल हल कर दो,
कह दो कह भी दो प्रिय सच सच अब दिल सुनने को प्यासा है।
अनुपम सम्बन्ध बनाया है मैने तुमसे एक रूहानी,
मिलजुल कर इसे निभालेंगे क्या इसमें कहीं हताशा है।
चाहे तुम चुप ही रहना पर अहसास नहीं मिटने देना,
संकेतों में अनुराग रहे यह सच्चा एक दिलासा है।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर