प्रभा - गीत - संजय राजभर 'समित'
मंगलवार, जनवरी 31, 2023
थका हुआ क्यूँ सोया है तू, जन्म मिला अलबेला है।
कट गई घनेरी रात प्रिये! जाग प्रभा की बेला है॥
न कर आलस अंतस में,
कर्म धन चमकता है।
सीकर से छाए ओज,
सहज ही दहकता है।
नव उमंग का संचार करें, बाक़ी माया मेला है।
कट गई घनेरी रात प्रिये! जाग प्रभा की बेला है॥
गगनचर चँहकने लगें,
भँवरें कली-कली पर।
अमराई में पान में,
कोयल है डाली पर।
भौतिकता के लहरें घातक, लगते बस यह ठेला है।
कट गई घनेरी रात प्रिये! जाग प्रभा की बेला है॥
कहीं न रूके न बैठें,
कर्म ही उजाला है।
जीवन दर्पण देख ले,
छाया भी आला है।
शिक्षा, ज्ञानवर्धक पढ़, विवेक का सब खेला है।
कट गई घनेरी रात प्रिये! जाग प्रभा की बेला है॥
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर