गणपत लाल उदय - अजमेर (राजस्थान)
देना है इनकम टैक्स - कविता - गणपत लाल उदय
गुरुवार, जनवरी 05, 2023
रह जाएगा सब कुछ एक दिन यही पर मेरे यारों,
इस धन और दौलत को कोई इतना नहीं सवारों।
देना है इनकम टैक्स प्रत्येक साल नियम बनालों,
न करो चोरी इनकम टैक्स की न छुपाओ प्यारों॥
कर्तव्य अपना ये समझो और सबको समझाओ,
आयकर वक़्त पर चुकाकर समझदारी दिखाओ।
देश तरक़्क़ी में हिस्सा देकर फ़र्ज़ सभी निभाओ,
काला धन जमा कर कोई ग़रीब को ना सताओ॥
थोड़ा थोड़ा यही भुगतान बन जाता अच्छी आय,
जिसे प्राप्त कर सरकार विकास कार्य में लगाए।
ये बड़े-बड़े उद्योगपतियों से होती है अच्छी आय,
देश की जनता सुविधाओं में जो पूँजी यह जाए॥
जिसके लिए निर्धारित है साल-भर की यह आय,
नवम्बर से काटी जाती ये किस्तें जितनी है आय।
अरबपति खरबपति पर लगता है ये टैक्स विशेष,
औरतों को देय है विशेषकर छूट उनकी ये आय॥
अपने अपने हृदय को सभी साफ़ करते ही रहना,
बिना आयकर दिए कोई व्यक्ति देश में ना रहना।
ज़िम्मेदारी है ये सभी की छापेमारी से सब बचना,
ना बनना कोई बेइमान टैक्स समय से देते रहना॥
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर