गोलेंद्र पटेल - चंदौली (उत्तर प्रदेश)
प्रेम - कविता - गोलेन्द्र पटेल
रविवार, जनवरी 22, 2023
संबंध टूटता है
समय के कंठ से उत्तर फूटता है
'प्रेम क्या है?
कबीर का अढ़ाई अक्षर है?
बोधा की तलवार पर धावन है?'
'ना, भाई, ना
प्रेम–
आँखों की भाषा में
मन के विश्वास से उपजी
हृदय की मुक्तावस्था के लिए
आत्मा की आवाज़ है'
'क्या यह मित्रता को मुहब्बत में तब्दील करने की–
भावना में वासना भरने की–
छद्मवेश धरने की–
वस्तु है?'
'ना, भाई, ना,
प्रेम–
व्यक्तित्व में
उदात्त होने का तथास्तु है!'
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर