सुनील कुमार महला - संगरिया, हनुमानगढ़ (राजस्थान)
जुगनू - कविता - सुनील कुमार महला
रविवार, मार्च 12, 2023
जुगनुओं सा होना चाहिए जीवन
जग को
प्रकाशमान करते
मिटाते अँधियारा
घोर अँधकार में
जब टिमटिमाते हैं जुगनू
आनंद से भर उठते हैं
अनगिनत हृदय
दौड़ जाती हैं मुस्कान
बच्चों के कपोलों पर
खिलखिला उठता है
बचपन
गुदगुदाते हैं जुगनू
पीला, हरा और लाल प्रकाश उत्पन्न करते
बरसात के मौसम में
मधुर संगीतमय आवाज़ निकालते
जुगनू
प्रकृति की क्या ख़ूबसूरत और अनमोल देन है।
दिखने में छोटी
लेकिन
पर्वतारोही दलों, राहगीरों को
रास्ता दिखाते
ये जुगनू
प्रकृति की अनोखी टॉर्च है
कौंधती हैं आँखों में जब ये टॉर्च
आँखों को जैसे चौड़ी करते
आँखों में घूमती है
चपल तेज़ रोशनी
जुगनुओं की चमक
लेकिन
आजकल निहारें कहाँ?
शहरों में जुगनुओं के दर्शन दुर्लभ हैं
कंक्रीट की दीवारों के बीच
किसानों का यह मित्र जीव
शनैः शनैः न जाने कहाँ चला गया है?
वनस्पतियों, पेड़-पौधों के अभावों के बीच
वायु प्रदूषण
खेती-किसानी में
अंधाधुंध कीटनाशकों के प्रयोग के बीच
प्राकृतिक रोशनी
झूलती नहीं दिखाई देती अब
खिड़कियों के बाहर
आँगन में
खेत की पगडंडियों पर
आजकल बच्चे नहीं पकड़ते जुगनू
बच्चे भूल गए हैं
कि जुगनू नाम की भी कोई चीज़ होती है
अस्तित्व
जुगनुओं का ख़तरे में आ गया है
यकायक
ऐ मानव!
तुम
बुला लो न इन जुगनुओं को
ग्रामीण, देहाती इलाकों में
आजकल बारिशें
सूनी हैं
सुना है
मानव सभ्यता के अस्तित्व के लिए
जुगनुओं का
अस्तित्व बहुत ज़रूरी है।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर