राजेश 'राज' - कन्नौज (उत्तर प्रदेश)
विरह वेदना - कविता - राजेश 'राज'
सोमवार, मार्च 06, 2023
कैसे लिख पाऊँ
मैं विरह वेदना?
ख़ामोशियाँ बेशुमार
कुछ लिखने की नाकाम कोशिशें
अंतर्मन में सुलगती विरह अग्नि से
उठता अदृश्य धुआँ
मीलों न कोई संवेदना
उकेरें तो उकेरें कैसे?
नज़रें शून्य में टिकीं
अवलोकन करने में जुटी
झपकने का नाम नहीं
इतनी तन्मयता से डटीं
प्रियतम की राह में तल्लीन
अविराम पुकारतीं
कहाँ हो? कब आओगे?
अस्तव्यस्त लिबास
बेसुध बदहवास
सूने-सूने हृदय में
मिलन का लास्य
तूलिका विहीन
पर रंगहीन को रंगीन करने का
कैनवास, किधर है? कहाँ है?
चहुँओर पसरी तन्हाई
हटेगी शायद
विरह में रोते बादल
छटेंगें शायद
काँटों भरी रात भी
गुज़र जाएगी शायद
पुनर्मिलन की आस से
सजल हो उठेगी शुष्क आँखें
अप्रमेय प्रेम खिल उठेगा
स्वप्निल निकुंज में
छा जाएगा निखार तब
नियति के परिवेश में॥
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर