मोहसिन 'क़लम' - खंडवा (मध्यप्रदेश)
रोज़ इंसान का इंसान से झगड़ा होगा - ग़ज़ल - मोहसिन 'क़लम'
रविवार, अप्रैल 09, 2023
अरकान : फ़ाइलातुन फ़यलातुन फ़यलातुन फ़ेलुन
तक़ती : 2122 1122 1122 22
रोज़ इंसान का इंसान से झगड़ा होगा,
यह वही दौर है पुरखों ने जो सोचा होगा।
बदले-बदले हुए मौसम की अदा कहती है,
तुझको इस साल भी दहक़ान ख़सारा होगा।
इन खिलौनों से ग़रीबी की महक आई है,
उसने शायद किसी बच्चे से ख़रीदा होगा।
मिरी ख़ामोशी से तकलीफ़ बड़ी है उनको,
मेरी बातों से बहुत दर्द भी होता होगा।
ये ज़िन्दगी है 'क़लम' देख के सम्भल के ज़रा,
तुझको काँटे से नहीं फूल से ख़तरा होगा।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर