बृज उमराव - कानपुर (उत्तर प्रदेश)
हरी भरी हो धरती अपनी - कविता - बृज उमराव
शनिवार, अप्रैल 22, 2023
हरी भरी हो धरती अपनी,
देती जीवन वायु।
पथ में पथिक छाँव लेता हो,
शुद्ध करे स्नायु॥
तापान्तर में वृद्धि दिख रही,
जागरूक हो जनमानस।
अभियान और आन्दोलन के बल,
सफल कराएँ वृक्षारोपण॥
जन मानस जब जागरूक हो,
वृक्षारोपण में रुचि लेगा।
आने वाले दिन बहुरेंगे,
तापमान काफ़ी कम होगा॥
पर्यावरण संरक्षण के हित,
वृक्षों की कटान कम करिए।
तकनीक प्रयोग करें ज़्यादा,
जन जीवन में नव रस भरिए॥
धरती माँ चीत्कार रही,
बंजर मत मुझको कीजै।
मेरे लाल ख़्याल करो तुम,
वृक्ष लगा शृंगारित कीजै॥
आज ज़रूरत आन पड़ी,
सौगन्ध तुम्हें है मेरे लाल।
हरा भरा आँचल हो मेरा,
कर दो बच्चों एक कमाल॥
संकल्प करें उत्साह दिवस पर,
एक-एक सब वृक्ष लगाएँ।
पालन पोषण उसका कर,
धरती माँ को समृद्ध बनाएँ॥
जहाँ जगह दिखती हो खाली,
सड़क किनारे नाले के तट।
इकलौता हो काम आपका,
रोपण कर देवें एक वृक्ष॥
आवाह्न है आप सभी का,
अभी से यह संकल्प लीजिए।
ख़ुशियों के पल यादगार हों,
हरित धरा परिकल्प कीजिए॥
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर