श्याम सुन्दर अग्रवाल - जबलपुर (मध्यप्रदेश)
छप रहे हैं इतने क़िस्से रोज़ भ्रष्टाचार के - ग़ज़ल - श्याम सुन्दर अग्रवाल
बुधवार, मई 03, 2023
छप रहे हैं इतने क़िस्से रोज़ भ्रष्टाचार के,
हाशिये तक पर नहीं हैं गीत अब सिंगार के।
ख़ून की होली की ख़बरें सुर्ख़ हैं इतनी यहाँ,
रँग भी उड़ने लगे हैं रँग के त्यौहार के।
धमकियों की बोलियों का बोलबाला यूँ हुआ,
हो गए हैं बोल गुम अब मान के मनुहार के।
तेजाब की बारिस की चर्चा गर्म है कुछ इस क़दर,
कौन संदेशा सुने अब मेघ के मल्हार के।
छ्प रही है हर नदी पर बाँध बनने की ख़बर,
कौन अब छेड़े तराने धार के मँझधार के।
मज़हबी तहरीर का ऐसा छपा कुछ तर्जुमा,
जो सबक़ थे प्यार के, हैं अब सबब तकरार के।
बाख़बर अख़बार से हम, इस ख़बर से बेख़बर,
ज़िंदगी होती नहीं है, चंद सफे अख़बार के।
कब तलक चर्चा चलेगी, रात की, अँधियार की,
अब तो कुछ नगमे सुनाओ भोर के, उजियार के।
नफ़रतों के शहर में कोई गली ऐसी तो हो,
जल रहे हों दीप जिसमें आदमी के प्यार के।
हर तरफ़ है शोर फिर भी आदमी को है यक़ीं,
स्वर नहीं मद्धम पड़े हैं पायली झंकार के।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर