डॉ॰ रेखा मंडलोई 'गंगा' - इन्दौर (मध्यप्रदेश)
मैं महत्त्वपूर्ण हूँ - कविता - डॉ॰ रेखा मंडलोई 'गंगा' | मज़दूरों पर कविता
सोमवार, मई 01, 2023
मज़दूर दिवस पर मज़दूर वर्ग भी समाज में महत्वपूर्ण हैं इस सम्मान की भावना के साथ उनके महत्व को दर्शाती कविता।
कहने को मैं मज़दूर दीन हीन सा जीवन जी रहा हूँ,
पर दुनिया की सारी ज़िम्मेदारियाँ ख़ुद निभा रहा हूँ।
मैं विधाता से प्राप्त वरदान से अन्नदाता बन गया हूँ,
फिर भी दो वक़्त की रोटी के लिए मैं संघर्ष कर रहा हूँ।
छप्पर की कुटिया में रूखी सूखी रोटी खा रहा हूँ,
अपने देश की समृद्धि की चाहत में पसीना बहा रहा हूँ।
देश से भुखमरी मिटाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहा हूँ,
धरती माँ सोना उगले इसलिए निरंतर हल चला रहा हूँ।
पर्वतों का सीना चीरने के लिए हथौड़ा चला रहा हूँ,
लोगों के रास्ते सुगम बनाने का कार्य सतत कर रहा हूँ।
बाँध, पुल, कल-कारखाने भी तो मैं ही बना रहा हूँ,
स्वेद कण की बूँदों से मैं पावन स्नान कर रहा हूँ।
पैरों के छालों और बिवाई से दुनिया की रंगत बढ़ा रहा हूँ,
कंधों पर ढोते हुए बोझ, धरती माँ का बेटा बना हुआ हूँ।
ग़ुलामी न आती रास अपने हौसलों पर जी रहा हूँ,
सफलता के लिए प्रगति पथ पर बढ़ता जा रहा हूँ।
धरा पर अनमोल हूँ मैं यह विश्वास दृढ़ करता जा रहा हूँ,
हर एक वज्रपात को सह कुंदन सा निखरता जा रहा हूँ।
आत्मबल की प्रबलता लिए कर्म पथ पर बढ़ता जा रहा हूँ,
मानवता ही सच्चा सुख है, यह संदेश देता आ रहा हूँ।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर