मेहा अनमोल दुबे - उज्जैन (मध्यप्रदेश)
प्यारी माँ - कविता - मेहा अनमोल दुबे
गुरुवार, मई 11, 2023
प्यारी माँ!
तुम बहुत याद आती हो,
जब दिन ढलता है,
जब नवरात्र का दिपक जलता है,
जब साबुदाने खिचड़ी कि ख़ुशबू उडती है,
जब हृदय मे पीड़ा होती है,
जब आस नहीं दिखती है,
मृगतृष्णा सी होती है,
लगता बस थोड़ी देर मे कहीं दिख जाओगी,
अगले ही पल माँ मिल जाओगी,
फिर कहोगी क्या पहना है?
कभी मैचिंग मे दिख जाया कर,
बालों मे तेल लगाया कर,
थोडा ढंग से जमाया कर,
खाना समय से खाया कर,
एक जगह टिक जाया कर,
कपड़ों पर प्रेस घुमाया कर,
चल तुझको कुछ पसन्द का दिला दूँ,
ज़्यादा चिंता मत किया कर,
थोड़ा ख़ुश रहा कर,
चल कुछ अच्छा सा बनाकर खिला दे,
तेरे हाथ कि पावभाजी ही चखा दे,
साम्भर का बघार कहाँ से सीख आई,
ले टमाटर किचटनी बना दे,
मत जाया कर मुझे छोड़ अकेले,
तेरे बिना सब सुना हो जाता है,
तेरी बहुत बस्ती है,
बैठ मेरे पास थोड़े भजन सुना दे,
या हेमंत कुमार के गाने लगा दे,
मेरी प्यारी मुन्नु से
मेरी समझदार मुन्नु तक,
जब समय मिले बात करा कर,
तुझसे बात करके झंझट दुर हो जाते,
सुकून सरोवर का कोना तू,
लगता तू सब देख लेगी
और जाने कितनी अनगिनत बातें थीं,
बस अब केवल बातें है,
बहुत याद आती है माँ साँझ कि चाय
और मज़ेदार क़िस्से।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर