सिद्धार्थ गोरखपुरी - गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)
व्यर्थ नहीं - कविता - सिद्धार्थ गोरखपुरी
मंगलवार, मई 09, 2023
आसान सी भाषा का कठिन शब्द
दूजे की निगाह का ज्ञान लब्ध
मेरा वैसे कोई अर्थ नहीं
पर ज्ञान के माफिक... व्यर्थ नहीं।
समरथ है बस नाम का समरथ
जैसे प्रकाश के समक्ष ओजोन परत
अवशोषित करने की अल्प समझ
पूरा सोखूँ... इतना समर्थ नहीं
मेरा वैसे कोई अर्थ नहीं
पर ज्ञान के माफिक... व्यर्थ नहीं।
मुसलसल सवालों का ठहरा जवाब
ज़ेहन में रखा है अनगिनत ख़्वाब
व्याख्या है बस जीवन अपना
जिसमे अब भी सन्दर्भ नहीं
मेरा वैसे कोई अर्थ नहीं
पर ज्ञान के माफिक... व्यर्थ नहीं।
मैं भाव का बहता हूँ कलकल
फिर करते हैं कई सवाल विकल
न भाव का कोई स्थायीकरण मेरे
और....पूर्णता में भी तदर्थ नहीं
मेरा वैसे कोई अर्थ नहीं
पर ज्ञान के माफिक... व्यर्थ नहीं।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर