डॉ॰ रवि भूषण सिन्हा - राँची (झारखंड)
श्री काशी विश्वनाथ धाम - गीत - डॉ॰ रवि भूषण सिन्हा
मंगलवार, जून 06, 2023
शंकर के त्रिशूल पर बसी, हे काशी,
हो तुम कितने पावन धाम। 2
भोले बाबा जहाॅं स्वयं स्थापित कर,
बनाए ज्योतिर्लिंग श्री काशी विश्वनाथ धाम।
श्री काशी विश्वनाथ धाम 2
ओउम् श्री विश्वनाथम् 2
वाराणसीपुरपतिं भज विश्वनाथम्।
भज विश्वनाथम् 3
काशी है त्रिदेव की नगरी,
नहीं इसके जैसा कोई दूजा धाम।
भोले बाबा श्री विष्णु से माॅंग,
बनाए अपना यहाॅं निवास स्थान।
देवों की इस देव नगरी में ही,
काल भैरव को मिला, कोतवाल का स्थान।
शंकर के त्रिशूल पर बसी, हे काशी,
हो तुम कितने पावन धाम 2
काल भैरव को मिली थी मुक्ति,
आए थे जब वो काशी धाम।
जन्मों के पापों से मिले मुक्ति,
पाए जो काशी में बाबा के दर्शन मात्र।
भोले बाबा के तारक मंत्र से ही,
सबको काशी मिला, मोक्ष तीर्थस्थली का स्थान।
शंकर के त्रिशूल पर बसी, हे काशी,
हो तुम कितने पावन धाम 2
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर