गणेश दत्त जोशी - वागेश्वर (उत्तराखंड)
तेरी आँखों में - गीत - गणेश दत्त जोशी
शनिवार, जून 03, 2023
तेरी आँखों में सजा रखा है मैंने ख़्वाबों का संसार।
अब तू चाहे बहा दें मुझे
आँसुओ में, या लगा दे पार।
तेरी आँखों में...
मेरी हर बात तुझसे है
मेरा हर सार तुझसे है
बसता है तुझमें ही
मेरा बेसहारा प्यार।
तेरी आँखों में...
तुम हो तो साँसें चलती
तुमसे दिल ने सीखा है धड़कना
तुम ही तो हो दिल में
तुम ही दिल के पार।
तेरी आँखों में...
फूलों की सुगंध सी तुम
कलियों की थिरकन हो
तुम हो तो मैं हूँ
तुमसे महकता मैं हर बार।
तेरी आँखों में...
मैं गाता भी तुमको
मैं रोता भी तुमको
तुमसे ही तो होती हैं
मेरी आँखें चार।
तेरी आँखों में...
रोम-रोम बसे हो तुम ही
तुम से ही लहू मेरा लाल
तुमको ही गुनगनाता हूँ
बस तुमसे ही तो है प्यार।
तेरी आँखों में...
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर