डॉ॰ अबू होरैरा - हैदराबाद (तेलंगाना)
आवश्यकता है लड़ने की - कविता - डॉ॰ अबू होरैरा
बुधवार, जून 28, 2023
आवश्यकता है लड़ने की–
चीथड़ा पहनाने वालों से,
पेट और पीठ को एक करने वाली तोन्दों से,
एक ही कमरे में गृहस्थी बसवाने वालों से,
ग़लत पाठ पढ़ाने वालों से,
अशराफ़ों से, कुलीनों से।
आवश्यकता है सजगता की–
अपने अधिकारों को लेकर,
अपने ऊपर हुए अत्याचारों को लेकर,
सरकारी योजनाओं में भागीदारी को लेकर।
आवश्यकता है मुक्त होने की–
दृश्य-अदृश्य शोषण से,
अंधकार से, अंधविश्वास से, अंधभक्ति से,
अशिक्षा से, ग़ुलामी से।
इस आशा के साथ–
खुली हवाओं में जी सकेंगे,
पथ परिचित होंगे,
लक्ष्य निर्धारित होंगे,
सीमाओं से मुक्त होंगे,
दुख-सुख अनुपातिक होंगे।
आवश्यकता है लड़ने की, सजगता की, मुक्ति की।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर