उमेन्द्र निराला - हिंनौती, सतना( मध्यप्रदेश)
बादल - कविता - उमेन्द्र निराला
रविवार, जून 25, 2023
हे बादल!
अब तो बरसो
भू-गर्भ में सुप्त अंकुर
क्षीण अनाशक्त,
दैन्य-जड़ित अपलक नत-नयन
चेतन मन है, शांत।
नीर प्लावन ला एक बार
देख प्रकोप ह्रदय थामेगा संसार,
तेरी हुंकार से ऊषा होगा
क्षत-विक्षत अंकुर का उद्धार।
गिरी का गौरव है, ऊँचा
दिखा तड़ित आघात-आक्रोश,
नत-मस्तक होगा सिर उसका
शक्ति-प्रभाव से फूट अंकुर वृक्ष होगा।
आतंक भवन ढहाने को
लाओ उनमें नया उन्माद,
अर्ध-क्षुधित, निरस्त्र, शोषित- जन
शक्ति का रस भार।
ताप-ऊमस की भीषणता का प्रतिकार
तुझे बुलाता सहमा श्रमिक,
प्लावन को उत्तेजित कर
नव-जीवन का हो ख़ुशहाल।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर