राघवेन्द्र सिंह - लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
लक्ष्यभेद अब करना होगा - कविता - राघवेंद्र सिंह
शनिवार, जून 10, 2023
जीवन के इस महासमर में,
तुझको न अब डरना होगा।
अर्जुन की ही भाँति तुझे भी,
लक्ष्यभेद अब करना होगा।
इस शूलित पथ पर तुझको ही,
शकुनी-सा छल कपट मिलेगा।
दुर्योधन-सा क्रोध सदा ही,
इंद्रप्रस्थ पर तुझे छलेगा।
किंतु तुझे इस जीवन रण में,
हुँकारित स्वर भरना होगा।
अर्जुन की ही भाँति तुझे भी,
लक्ष्यभेद अब करना होगा।
इस शूलित पथ पर तुझको ही,
परिस्थिति प्रतिकूल मिलेगी।
कहीं क्रूरता दुःशासन-सी,
बाधाओं की धूल मिलेगी।
किंतु तुझे दृढ़ निश्चय से ही,
गिरकर यहाँ उभरना होगा।
अर्जुन की ही भाँति तुझे भी,
लक्ष्यभेद अब करना होगा।
इस शूलित पथ पर तुझको ही,
हर क्षण एक उन्माद मिलेगा।
कुछ अपने कुछ यहाँ पराए,
जन से जन संवाद मिलेगा।
किंतु तुझे हर क्षण जीवन में,
संघर्षों से लड़ना होगा।
अर्जुन की ही भाँति तुझे भी,
लक्ष्यभेद अब करना होगा।
इस शूलित पथ पर तुझको ही,
चक्रव्यूह का द्वार मिलेगा।
लोभ, मोह, माया रूपी ही,
ज्वाला का उद्गार मिलेगा।
किंतु तुझे बनकर अभिमन्यु,
चक्रव्यूह को हरना होगा।
अर्जुन की ही भाँति तुझे भी
लक्ष्यभेद अब करना होगा।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर