समाज - कविता - डॉ॰ अर्चना मिश्रा
शनिवार, जून 24, 2023
पानी सा तैरता जीवन
धपाक छपाक फिर निशब्दता
निशब्दता से उपजता कोलाहल
कोलाहल में सन्नाटा
सन्नाटों से उपजता शोर
शोर से हो जाता भयावह माहौल
माहौल को और गंभीर बना देता अंतःकरण का आर्तनाद
आर्तनाद कों अब सुनने वाला कोई नहीं
नहीं नहीं अब और नहीं कहने वाला है कोई
कोई शेष लगता बचा नहीं, मरघट सा जीवन लगे सही
सही ग़लत का भेद नहीं, अपने को माने सही सभी।
सभी ने की सभा ज़बरदस्त
ज़बरदस्त का भी निकलने लगा है दम
दम की तो कोई बात नहीं, अपने को कमतर अब आँकता नहीं कोई।
कोई कोई है अब भी अच्छा, जो कर सकता है समाप्त बुराई,
बुराइयों से ही पनपता व्यभिचार है
इसे ख़त्म करने में ही सबका कल्याण है।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर