गिरेंद्र सिंह भदौरिया 'प्राण' - इन्दौर (मध्यप्रदेश)
देख सजनी देख ऊपर - गीत - गिरेन्द्र सिंह भदौरिया 'प्राण'
बुधवार, जुलाई 05, 2023
देख सजनी देख ऊपर।
इंजनों सी दड़दड़ाती, बम सरीखी गड़गड़ाती।
रेल जैसी धड़धड़ाती, फुलझड़ी सी तड़तड़ाती॥
पल्लवों को खड़खड़ाती,
पंछियों को फड़फड़ाती।
पड़पड़ाती पापड़ों सी,
बोलती है कड़कड़ाती॥
भागती तो भड़भड़ाती, बावरी सी बड़बड़ाती,
हड़बड़ाती, जड़बड़ाती, सरसराती थरथराती।
आ रही है मेघमाला।
देख सजनी देख ऊपर॥ और ऊपर और ऊपर॥
आ रही है मेघमाला॥
वह पुरन्दर की परी सी घेर अम्बर और अन्दर,
और अन्दर कर चुकी है श्यामसुन्दर से स्वयंवर।
रिक्ष बन्दर सी कलन्दर खा चुकन्दर बन मुछन्दर,
हो धुरन्धर सींच अंजर और पंजर बाग़ बंजर॥
कर समुन्दर को दिगम्बर फिर बवण्डरसा उठाती,
बन्द बिरहिन का कलेजा खोल ख़ंजर सा चलाती।
आ रही है मेघमाला।
देख सजनी देख ऊपर॥ और ऊपर और ऊपर॥
आ रही है मेघमाला॥
भामिनीसी कामिनी सहगामिनी मृदुयामिनी सी,
वामिनी गजगामिनी ले दामिनी मनस्वामिनी सी।
रागिनी घनवादिनी पंचाननी सौभागिनी सी,
जामुनी हंसासनी सी सावनी मधु चासनी सी॥
जीवनी में घोलती संजीवनी सा रस बहाती,
तरजनी सी मटकनी कुछ कटखनी बातें बनाती।
आ रही है मेघमाला।
देख सजनी देख ऊपर॥ और ऊपर और ऊपर॥
आ रही है मेघमाला॥
देख सजनी देख ऊपर॥
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर