राजेश 'राज' - कन्नौज (उत्तर प्रदेश)
बार-बार यह सावन आए - कविता - राजेश 'राज'
मंगलवार, जुलाई 18, 2023
करें गगन में मेघ गर्जन,
करे चपला घनघोर नर्तन।
हुए पागल उन्मुक्त बादल,
घुमड़ रहे ले जल ही जल।
यह विराट दृश्य मन भाए,
बार-बार यह सावन आए॥
प्रेमातुर कोयल पपीहा अधीर,
व्याकुल हो रही प्राण समीर।
प्रेम रस भरे वर्षा के स्वर,
चूनर धरा का उड़े फर फर।
पवन मृदु साँसे ले भरमाए,
बार-बार यह सावन आए॥
प्रणयातुर सारे कीट पतंग,
झिलमिल सपने दे रहे मतंग।
प्रकृति ने घोले कुछ मधुर रंग,
अलसाई वनस्पति उठी ले मृदंग।
वरुण देव को कजरी सुहाए,
बार-बार यह सावन आए॥
सौंदर्यमयी कृतियाँ नाच रहीं,
हरियाली वसुधा जाँच रही।
अरे इंद्रधनुष पर झूला डालो,
सावन के गीतों को गा लो।
सरस राग अधरों पर छाए,
बार-बार यह सावन आए॥
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर