ऋचा तिवारी - रायबरेली (उत्तर प्रदेश)
बचपन - कविता - ऋचा तिवारी
शनिवार, जुलाई 01, 2023
मन माधव सा दौड़ा करता,
ये चंचल सा बचपन प्यारा।
तारो को मुट्ठी में भर लूँ,
और तिमिर मिटे जग का सारा।
जिज्ञासु मन भोला बचपन,
निस्पाप भरा है जीवन पथ।
ना कटुता है, ना कुंठा है,
मन में बसता है भोलापन।
ये चाँद है क्यूँ नभ में बैठा,
हर दिन घटता, हर दिन बढ़ता।
माँ इसको नीचे ले आओ,
ये चाँद है माँ, किसका टुकड़ा?
कभी बोले तू नादानी में,
माँ नानी जैसा है बनना।
स्कूल नहीं जाना मुझको,
घर का हर काम मुझे करना।
तुतलाती भाषा में मुझसे,
तू पूछे बड़ी-बड़ी बातें।
विस्मित सा मन मेरा होता,
तेरी कौतुहलता देखे आँखें।
छोटी सी है दुनिया तेरी,
जहाँ प्रेम ही हर परिभाषा है।
ये बचपन कितना निर्मल है,
बसती जीवन में आशा है।
जहाँ मन में कोई बैर नहीं,
अल्हड़ सी तेरी कहानी है।
अनमोल है ये बचपन तेरा,
जहाँ जीवन बहता पानी है।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर