डॉ॰ नेत्रपाल मलिक - अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश)
हर पल के अन्तराल में तुम हो - कविता - डॉ॰ नेत्रपाल मलिक
सोमवार, जुलाई 24, 2023
अलार्म की आवाज़
दे जाती है हर दिन
मुट्ठीभर पल ख़र्चने को
घड़ी की सुइयाँ उठा लेती हैं बही-खाता
हर पल का हिसाब रखने को
भाप बन उड़ जाते हैं कुछ पल, चूल्हे की आग में
बह जाते हैं कुछ पल, पानी के टब से
फिजूलखर्ची करा देता है कुछ पलों की
ऑफ़िस का बॉस, बेनतीजा बातों में
छीन लेती है कुछ पल, भीड़ की आपा-धापी
चुक जाते हैं कुछ पल,
पड़ौसी के दिए पलों की उधारी में
और
माँग लेता है कुछ पल,
सहकर्मी उधार
मेरे समय के बही-खाते में
दर्ज़ नहीं है कहीं भी तुम्हारा नाम
फिर भी
हर पल के अन्तराल में तुम हो।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर