क्या नेह लगाना जीवन में - गीत - श्याम सुन्दर अग्रवाल
गुरुवार, अगस्त 31, 2023
क्या नेह लगाना जीवन में, चौराहे पर मिले पथिक से,
सबको अपनी बस्ती अपने गाँव चले जाना है।
यह अभिनेताओं का गाँव, यहाँ सब प्रीत-प्यार अभिनय है,
मुस्कानें अधरों का छलाव औ' नयन-नीर मृग-जल है।
क्या प्रीत लगाना रंगमंच के पात्र क्षणिक से,
पट परिवर्तन के बाद सभी के वस्त्र बदल जाना है।
क्या नेह लगाना जीवन में...
जग तो जाती है प्यास अधूरी, जब पनघट की दिखे राह,
पर चाहों के नगर न पूरी, हुई आज तक एक चाह,
क्या प्यास जगाना पनघट पे, हैं जिनके तट स्वयं तृषित से,
ऐसे तट हर रीते घट को बस रीता रह जाना है।
क्या नेह लगाना जीवन में...
इस जग में कितने गली गाँव–
पर अपनाया न कभी किसी को बंजारों ने,
बीच भँवर में जाने कितनी फँसी नाँव–
पर दिया किसी को कूल कभी न मँझधारों ने,
क्या आस लगाना नयन सेज पर निठुर रसिक से,
आँसू की सौग़ात छोड़ जिनको सपना रह जाना है।
क्या नेह लगाना जीवन में...
कलियाँ कितनी हैं रंग भरी, पर बाँध न पातीं मधुकर को,
बगिया में जब जब गंध भरी, तब मिला निमंत्रण पतझर को,
क्या रस लुटवाना मधुवन में, मधुरस लोभी श्याम मधुप से,
हर राधा से छल कर कान्हा को, गोकुल छोड़ चले जाना है।
क्या नेह लगाना जीवन में...
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर