श्याम नन्दन पाण्डेय - मनकापुर, गोंडा (उत्तर प्रदेश)
ऐ ज़िंदगी! तू सहज या दुर्गम - कविता - श्याम नन्दन पाण्डेय
गुरुवार, अगस्त 17, 2023
सही कहती थी अम्मा (मेरी माँ)–
यूँ बात-बात पर ग़ुस्सा ठीक नहीं।
इक दिन तो बढ़नी से पीटा गया।
अपनी मर्ज़ी से ज़िंदगी नहीं चलती,
झुकना और सहना पड़ता है,
ये ज़िम्मेदारन है, मजबूरन नहीं,
समझदारी है, कमज़ोरी नहीं,
बाहर निकलोगे तब पता चलेगा,
दुनिया कैसी है? और ज़िंदगी क्या है?
कहीं ठौर नहीं मिलेगा ऐसी करनी पर,
तुम हमेशा सही कैसे रह सकते हो,
और दूसरा ग़लत,
तुझे ग्लानि नहीं होती अपनी ग़लतियों पर
कि तू झाँकता ही नहीं अपने अन्दर,
पानी की तरह रहो, पत्थर की तरह अकड़े मत रहो,
सीख नहीं पावोगे ज़िंदगी में,
धीरे चलो पर चलते रहो,
प्यार बाँटोगे तो प्यार मिलेगा,
सरल होने पर चीज़ें सरल लगती हैं,
क्रिया-प्रतिक्रिया का नियम रटा दिया चन्द छणों में।
सहज ही नहीं दुर्गम भी है ये ज़िंदगी,
कुछ सपने लिए इन आँखों में,
उम्मीद-ए-चिराग़ जलाए हुए,
अब निकल पड़े जीवन पथ पर,
जीवन उद्देश्य निभाने को।
कहीं काली सड़क, कहीं पथरीली राहें,
तो कहीं रेतों का समन्दर मिला,
कभी ख़ूबसूरती का लिबाश ओढ़ आई ज़िंदगी,
तो कभी ख़ौफ़नाक दर्द मिला।
बहु लोग मिले, बहु प्यार मिला,
सुख-दुख से भरा संसार मिला।
कभी मैं उसका (ज़िंदगी का) तो कभी वो मेरी लगी,
कभी दिन ही दिन तो कभी खाली रात लगी।
फूलों के साथ-साथ हमने
काँटों से भी दोस्ती कर ली।
पर ये सवाल आता रहा,
ज़हन मे हरदम–
ऐ ज़िंदगी! तू सहज
या दुर्गम।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर