राहुल सिंह 'शाहावादी' - जनपद, हरदोई (उत्तर प्रदेश)
सारे जग से प्यारा भारत - कविता - राहुल सिंह 'शाहावादी'
मंगलवार, अगस्त 15, 2023
सारे जग से प्यारा भारत,
यह सतियों का देश महान।
उपजी जहाँ असंख्य शक्तियाँ,
परिचित हैं सब देश जहाँन॥
जहाँ जान दी पद्मिनियों ने,
कर्म न था इतना आसान।
होता जहाँ मान सतियों का,
वह भारत की भूमि महान॥
देश प्रेम हित हुई समर्पण,
ना जग रहा कभी अंजान।
अश्रु छलक जाते नयनों से,
हैं उनका हम पर अहसान॥
वतन निराला मेरा भारत,
वतन पे है मुझको अभिमान।
इस पावन धरती पर मेरी,
सौ-सौ बार है जा क़ुर्बान॥
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर