गिरेंद्र सिंह भदौरिया 'प्राण' - इन्दौर (मध्यप्रदेश)
तुम अजेय हो - कविता - गिरेन्द्र सिंह भदौरिया 'प्राण'
गुरुवार, अगस्त 10, 2023
सुनो! स्वयं के विश्वासों पर, ही जगती में टिक पाओगे।
गांँठ बाँध लो मूल मन्त्र है, यही अन्यथा मिट जाओगे॥
साहस-शुचिता से भूषित तुम, धरती माँ के दिव्य पुत्र हो।
घबराहट से परे शौर्य की, सन्तानों के तुम सुपुत्र हो॥
तुम अतुल्य अनुपम अजेय हो, बुद्धि वीरता के स्वामी हो।
स्वर्ण पिंजरों के बन्धन से, मोह मुक्ति के पथगामी हो॥
चलते चलो रुको मत समझो, जीवटता का यह जुड़ाव है।
संघर्षों में मिली विफलता, मूल सफलता का पड़ाव है॥
करते हैं संघर्ष वही बस, पा पाते हैं मंज़िल पूरी।
भीरु और आलसी जीव की, रहती हर कामना अधूरी॥
भरो आत्मविश्वास स्वयं में, स्वयं शक्ति अवतरण करेगी।
बैशाखी पर टिके रहे तो, कुण्ठित आशा वरण करेगी॥
घोर निराशा भरी कलह का, जीवन भी क्या जीवन जीना।
तज कर निर्मल नीर नदी का, गन्दी नाली का जल पीना॥
इसीलिए विश्राम छोड़ कर, कर्म करो निर्भय हे साथी।
विकट परिस्थिति में भी होगी, दुर्जय अजित विजय हे साथी॥
ध्यान रहे चौकस चौकन्ने, रहकर आगे बढ़ना होगा।
खड़ी चढ़ाई है चट्टानी, अगम शिखर पर चढ़ाना होगा॥
होगी कठिन परीक्षा बेशक, डग भरते होगी कठिनाई।
किन्तु मात्र संकल्पों से ही, लेगी विपदा स्वयं विदाई॥
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर