उसने जब-जब कोई मुझसे सवाल पूछा है - ग़ज़ल - डॉ॰ राकेश जोशी
बुधवार, सितंबर 20, 2023
अरकान : फ़ाइलुन मुफ़ाईलुन फ़ाइलुन मुफ़ाईलुन
तक़ती : 212 1222 212 1222
उसने जब-जब कोई मुझसे सवाल पूछा है,
मैंने तब-तब पलट के उसका हाल पूछा है।
युग बदल देने की बातें तो बड़ी हैं शायद,
कैसे गुज़रेगा ग़रीबों का साल, पूछा है।
अपने हाथों में कटोरा लिए इस धरती ने,
कब से मिलने लगेगी सबको दाल, पूछा है।
इक शिकारी को परिंदों की मिली है चिट्ठी,
कब तलक लेके वो आएगा जाल, पूछा है।
ये हवा अब भी हिलाती है पत्तियों को मगर,
कब ये ताक़त से हिलाएगी डाल, पूछा है।
कब हक़ीक़त में बदल पाएँगे सपने अपने,
कब से धरती पे होगा ये कमाल, पूछा है।
उनके शहरों में तो होते हैं हमेशा बलवे,
अपने गाँवों में होगा कब बवाल, पूछा है।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर