हम बंजारे हैं - गीत - श्याम सुन्दर अग्रवाल
शुक्रवार, सितंबर 29, 2023
नहीं इजाज़त रुकने की, अब सफ़र करें हम बंजारे हैं,
ना अपना कोई गली गाँव, ना कोई देहरी द्वारे हैं।
संग साथ संगी साथी, ये सब हैं मन के बहलाव,
बंजारों की कैसी बस्ती, बंजारों के कैसे गाँव,
भ्रम की साँझ चली आती तो, हो जाता कुछ पल ठहराव,
और सबेरा होते ही, फिर चलने लगते हैं पाँव,
हम ऐसे दिनमान न जिनके कोई साँझ सकारे हैं,
ना अपना कोई गली गाँव, ना कोई देहरी द्वारे हैं।
पहले तो हम तट पर ही थे, सागर से अखियाँ मींचे,
मौजों ने आकर छेड़ा तो, कैसे रहते मन भींचे,
लहरों के आमंत्रण पर हम, मझधारों तक जा पहुँचे,
उतना ही हम फँसे भँवर में, हाथ पाँव जितना खींचे,
हम ऐसे जलयान कि जिनसे रहते दूर किनारे हैं,
ना अपना कोई गली गाँव, ना कोई देहरी द्वारे हैं।
स्वप्न बने हम उन नयनों के, जो नयना जग जग जाते,
दर्द बने उन गीतों के जो, किसी अधर तक ना आते,
पथिक बने हम ऐसे पथ के, पाँव जहां थक थक जाते,
दीप बने जिन ख़ातिर उनके, 'स्नेह' बिना बुझ बुझ जाते,
हम ऐसे मेहमान न जिनके कोई पंथ निहारे हैं,
ना अपना कोई गली गाँव, ना कोई देहरी द्वारे हैं।
तन भीगा न मन भीगा, जाने कितने सावन आए,
गँध भरी न रंग भरे, जाने कितने फागुन आए,
कैसे अश्रु रुकें आँखों के, कैसे रोता मन गाए,
बस पतझर ही पतझर लाए, जितने भी मौसम आए,
हम ऐसे उद्यान न जिनमें आती कभी बहारें हैं,
ना अपना कोई गली गाँव ना कोई देहरी द्वारे हैं।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर