क्यों नहीं कान्हा हमारे पास आते हो - गीत - सुशील कुमार
गुरुवार, सितंबर 07, 2023
क्यों नहीं कान्हा हमारे पास आते हो।
प्रेम की वंशी अधर से ना बजाते हो॥
राह मे जो तुम कभी माखन चुराते थे,
साँझ के ढलते कभी वंशी बजाते थे।
रास क्यों फिर से नहीं मोहन रचाते हो,
क्यों नहीं कान्हा हमारे पास आते हो॥
क्या हुई ग़लती बता जाओ सखे आके,
कब तलक आख़िर बिरह में रैन हम काटे।
स्वप्न में आते कभी सचमुच न आते हो,
क्यों नहीं कान्हा हमारे पास आते हो॥
कौन सा जादू चलाई कुब्जा सौतन,
एक पल में भूल बैठे हो सखे बचपन।
बिन हमारे किस तरह से दिन बिताते हो,
क्यों नहीं कान्हा हमारे पास आते हो॥
कंकड़ों में आपको उद्धव बताते हैं,
योग की बातें बताते ना लजाते है।
भेज कर चिट्ठी अगन दिल में लगाते हो,
क्यों नहीं कान्हा हमारे पास आते हो॥
क्यों नहीं कान्हा हमारे पास आते हो।
प्रेम की वंशी अधर से ना बजाते हो॥
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर