शिव शरण सिंह चौहान 'अंशुमाली' - फ़तेहपुर (उत्तर प्रदेश)
अंशुमाली उन्हीं की चरण वंदना है - कविता - शिव शरण सिंह चौहान 'अंशुमाली'
मंगलवार, सितंबर 05, 2023
प्राण फूँके हैं जिसने सघन चेतना के,
अंशुमाली उन्हीं की चरण वंदना है।
कलम को पकड़ कर अक्षर बनाए,
फिर वर्णमाला जिसने सिखाई।
पास में बैठ स्नेहिल कर फेर करके,
वाणी मधुर बोल शिशुता रिझाई।
भय से विकंपित अश्रु बहते दिखे जब,
पोंछ कर प्रेम पीयूष धारा पिलाई।
गढ़ते अभी भी जो पंथ अनगढ़,
अंशुमाली उन्हीं की चरण वंदना है।
भटका कभी भी जब राह से था,
मिला दण्ड मुझको न मैं भूल पाया।
सुपथ पर चला जो उनकी कृपा थी,
परिमल प्रफुल्लित बनी आज काया।
संगीतमय बन गई ज़िन्दगी यह,
निस्पृह रहा मैं व्याप्त पाई न माया।
लक्ष्य के मंत्र जिसने दिए अनवरत थे,
अंशुमाली उन्हीं की चरण वंदना है।
प्रेरणा दी मुझे मैं नहीं भूल पाया,
अनुशासन की घूँटी पिलाया।
अंँधेरा जहाँ जीवनी में कहीं था,
उन्हीं की कृपा से ज्ञान दीपक जलाया।
प्रस्तर था मैं गुरुदेव नें ही,
मुझे बोलती एक मूरति बनाया।
मझधार से जो तरणि खींच लाए,
अंशुमाली उन्हीं की चरण वंदना है।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर