गणेश भारद्वाज - कठुआ (जम्मू व कश्मीर)
गणेश वंदना - कविता - गणेश भारद्वाज
मंगलवार, सितंबर 19, 2023
प्रथम पूजा के तुम अधिकारी,
मानव देह पर गज मुख धारी।
तेरी लीला है सबसे न्यारी,
मूषक पर तुम करो सवारी।
लड्डुन का तुम भोग लगाते,
मिष्ठान्न, तुम्हे अति भाते।
जो नर तुझको रोज़ ध्याते,
रिद्धि-सिद्धि का, आशीष पाते।
देवों ने जब भी, तुम्हे पुकारा,
आकर तुमने, दिया सहारा।
संकटों से फिर उन्हे उभारा,
दुष्टों को रण, बीच संहारा।
हे! कार्तिकेय के लघु भ्राता,
बहुत प्रिय है, तुम्हे गौरी माता।
जो नर तेरा, ध्यान लगाता,
उर आंनद से, मन भर जाता।
कार्तिकेय के जा, राजद्वारे,
लक्ष्मी संग, लाल बाग पधारे।
धन-धान्य से, भरे भंडारे,
बिन कछु मन में, भाव विचारे।
बुद्धि के हो, तुम ही दाता,
तुम्हारे ध्यान से, सौम्य आता।
जो नर तुझको, रोज़ ध्याता,
सब कष्टों पर, विजय वह पाता।
जय गजानन, गौरी नंदन,
बारम्बार है तुझको वंदन।
दूर करो तुम, सारे क्रंदन,
हे विध्नकर्ता, तुझको वंदन।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर